वाहनों के नवीनीकरण और 15 साल पुराने वाहनों में माल यान,यात्री यान के फिटनेस शुल्क में आठ गुना बढ़ोतरी की गई है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। जिससे कि आरटीओ कार्यालय आने वाले या आनलाइन अपने पुराने वाहनों का पुन: पंजीकरण और फिटनेस कराने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। आज एक अप्रैल से ये शुल्क बढ़ी दरों से लागू किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े : Delhi Meerut Expressway : पंडित ने पढ़े मंत्र,नारियल फोड़ कार पर सतिया बनाकर शुरू किया टोल, 10 मिनट में गुजरे इतने वाहन जारी सूची के अनुसार, पुराने वाहनों का नवीनीकरण संशोधित शुल्क दो पहिया का एक हजार रुपये, तीन पहिया का 25 सौ रुपये, चार पहिया का पांच हजार रुपये है। इसके अलावा 15 साल पुराने वाहनों में तीन पहिया वाहनों का फिटनेस शुल्क तीन हजार रुपये, हल्के मोटर यान का सात हजार रुपये, मध्यम माल यात्री वाहनों का दस हजार रुपये और भारी माल यात्री वाहनों का 12 हजार रुपये आज एक अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया।
मेरठ आरटीओ कार्यालय पहुंचे लोगों को आज अपने पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क बढ़ी दरों के साथ जमा करना पड़ा।
मेरठ आरटीओ कार्यालय पहुंचे लोगों को आज अपने पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क बढ़ी दरों के साथ जमा करना पड़ा।