मेरठ

Weather Alert: कोहरे के कारण दिन का तापमान गिरा 6 डिग्री, अगले 48 घंटे में ठंड का असर रहेगा जबरदस्त

Highlights

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जनपदों में सुबह को कोहरे ने ठंड बढ़ाई
मंगलवार काे भी आसमान में छाए बादल, तापमान में आयी गिरावट
हवा की गति तेज होने से वायु की गुणवत्ता में कमी दर्ज की गई

मेरठDec 17, 2019 / 11:12 am

sanjay sharma

मेरठ। सुबह के समय कोहरे (Fog) ने वेस्ट यूपी-एनसीआर (West UP-NCR) में ठंड बढ़ा दी है। कोहरे के साथ-साथ लगातार दूसरे दिन मंगलवार को धूप नहीं निकली। बादलों (Clouds) से आसमान घिरा रहा। बढ़ी ठंड (Cold) के कारण लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को मेरठ में दिन का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है, जबकि मंगलवार की सुबह दस बजे अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटे में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ेंः Citizenship Amendment Act: वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी, मेरठ में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद

सोमवार को ठंड की जो स्थिति थी, वही तकरीबन मंगलवार को भी चल रही है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में में अंतर काफी कम होने से ठिठुरन बढ़ती चली गई। मेरठ का अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी रही। मंगलवार की सुबह के समय कोहरा रहने के बाद धूप नहीं निकली है। हालांकि मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों में भी वायु की गुणवत्ता बेहतर हुई है। मेरठ का एक्यूआई मंगलवार की सुबह 155 रहा।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद ने पीएम मोदी से की यूपी में तीन हाईकोर्ट बैंच स्थापित कराने की मांग

कृषि वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि फसलों को पाले से बचाने के लिए नमी की आवश्यकता होती है, इसलिए किसानों को खेतों में हल्की सिंचाई करते रहनी चाहिए। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी से वेस्ट यूपी में शीत लहर और कोहरे का प्रकोप बढ़ा है। दिन में भी एक्यूआई में कमी आयी है। अगले 48 घंटे में सर्दी का असर और भी बढ़ेगा।

Hindi News / Meerut / Weather Alert: कोहरे के कारण दिन का तापमान गिरा 6 डिग्री, अगले 48 घंटे में ठंड का असर रहेगा जबरदस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.