आयकर के छापे के दौरान व्यापारी के बैंक खातों में बड़ी हेराफेरी की बात सामने आ रही है। टीम द्वारा व्यापारी के आवास पर देर रात तक जांच-पड़ताल किए जाने की संभावना है। आयकर विभाग की टीम की इस कार्रवाई से जिले के तमाम व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने गांव के किसी व्यक्ति को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी। व्यापारी के रिश्तेदार भी बाहर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर वापस लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहली बार किसी के यहां आयकर की छापेमारी हुई है। छापेमारी टीम के लोगों ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया है।