जानकारी के अनुसार मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में आयकर विभाग की टीम ने जल निगम के पूर्व इंजीनियर जकीउररहमान के घर पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम रिटायर इंजीनियर के घर पहुंची है।टीम इंजीनियर के घर के अंदर मौजूद है। वहां से तमाम दस्तावेज खंगाले हैं। बताया जा रहा है कि जकीउररहमान के पास खेती की जमीन है। नौचंदी थाना क्षेत्र के बालेमियां ट्रस्ट के सामने एक बड़ी कोठी है। साथ ही मेरठ के लालकुर्ती मार्केट में तमाम दुकानें हैं। इसके अलावा रिटायर इंजीनियर के तमाम बिजनेस की सूचना आयकर को मिली है। जिसके आधार पर छापा मारा गया है। हालांकि नौचंदी थाना पुलिस को अभी तक इस छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रिटायर इंजीनियर के अपने कोई संतान नहीं है। एक बेटा गोद लिया है। जिसका नाम माज है। टीम पिछले एक घंटे से इंजीनियर की कोठी में अंदर है और कार्रवाई कर रही है। पूर्व इंजीनियर का आजम खां से कोई कनेक्शन है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक टीम द्वारा नहीं की गई है। गुपचुप तरीके से आयकर विभाग की टीम ने यहां छापा मारा है। आयकर विभाग के उपायुक्त खुद छापामार एक्शन में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें