मेरठ

Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर IMA ने जारी की ये चेतावनी

IMA ने सार्वजनिक स्थलों पर की जा रही लापरवाही के प्रति किया सचेत, कहा- कोरोना की तीसरी लहर बेहद करीब

मेरठJul 16, 2021 / 03:30 pm

lokesh verma

,,,,

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच मेरठ आईएमए ने भी बड़े खतरे की तरफ इशारा कर दिया है। डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई ‘ढिलाई’ नहीं बरतने की अपील की है। संस्था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है। संस्था ने इस मुश्किल वक्त पर देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर लोगों द्वारा कोरोना मामले में बरते जा रही लापरवाही पर नाराजगी और दुख जताया है।
यह भी पढ़ें- अन्य राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए सीएम योगी ने जारी किए निर्देश, यह करना होगा अनिवार्य

मेरठ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेडिकल बिरादरी और राजनीतिक नेतृत्व के तमाम प्रयासों की बदौलत ही देश कोरोना महामारी की घातक दूसरी लहर से उबर पाया है। ऐसे में हमें ‘लापरवाह’ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘उपलब्‍ध वैश्विक साक्ष्‍यों और किसी भी महामारी के इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर करीब है। हालांकि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्यादातर जगहों पर लोग लापरवाह हो गए हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए बिना ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘ ऐसे समय में जब हमें तीसरी लहर का असर कम करने को लेकर काम करना चाहिए, कई जगहों पर जनता कोरोना नियमों का पालन किए बिना भीड़ जुटाने पर आमादा हैं। तीर्थ यात्राएं, पर्यटन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है, लेकिन इसके लिए कुछ महीने रुका जा सकता है।’ आईएमए ने कहा, ‘इनकी इजाजत देना और लोगों को टीका लगवाए बगैर इस भीड़ भाड़ में शामिल होने देना कोविड की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकता है।’
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन आपकी जेब में, आर्आईटी कानपुर ने बनायी ऑक्सीराइज, कीमत सिर्फ 499 रुपये है दाम

Hindi News / Meerut / Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर IMA ने जारी की ये चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.