यह भी पढ़ें
राहुल गांधी ने भेजा ‘संदेश’, कांग्रेस के इन नेताओं की पार्टी से हो सकती है छुट्टी!
योगी सरकार में भले ही अवैध स्लॉटर हाउस बंद कर दिये गये हो लेकिन माफिया अपने काम से बज नहीं आ रहे। पशु पैंठ की आड में पशुओं की खरीदारी केवल कटान के लिए की जा रही है। जनपद के बडौत बागपत और खेकडा थाना क्षेत्र के इलाकों में सबसे ज्यादा कटान किया जा रहा है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मकानों के अंदर यह कटान किये जाते हैं। खेकडा थाने के रटौल में हर माह एक केंटर गाडी में पशुओं की हडिडयां जाती है। यह भी पढ़ें
बिजली टीम की चेकिंग से मचा एेसा हड़कंप कि महिला की यह हो गर्इ हालत, लोगों के हंगामे से टीम एेसे दौड़ी…
खुलेआम होने वाले इस गोरखधंधे पर पुलिस भी लगाम लगाने में रूची नहीं ले रही है। अकेले रटौल गांव में एक दर्जन से अधिक मीट की दुकाने संचालित है। खेकडा, बडौत और बागपत की बात करे तो 70 से अधिक दुकाने मीट की चल रही है। जिसके कारण अवैध रूप से पशुओं का काटन होता है। अवैध दुकानों पर अब कोई कारवाई करने को तेयार नहीं है। यह भी पढ़ें
विश्व की इन लग्जरी गाड़ियों से भी अधिक है इस भैंसे की कीमत, मालिक को हर वर्ष कमा कर देता है 60 लाख रुपये
पशुओं की चोरी पर नहीं लग रही लगाम बागपत में चलने वाले अवैध कटान के कारण पशुओं की चोरी के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। घूमते पशुओं के बाद अब किसानों के पशुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। खेकडा में नया सुभानपुर गांव से दो पशुओं की चोरी का मामला हो या थाना चांदीनगर क्षेत्र में पशुओं की चोरी का मामला। सूत्रों की मानें तो अवैध पशुओं के कटान करने वाले ही पशुओं की चोरी करते हैं और उनको काटकर दुकानों पर सप्लाई कर दिया जाता है। यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री के सामने इस लोकसभा सीट से यह बड़ा नेता लड़ेगा चुनाव
साईकिल और ठेलियों पर हो रही मीट की सप्लाई बागपत में अवैध मीट का करोबार इस कदर चल रहा है कि साईकिल और ठेलियों पर मीट पर सप्लाई की जा रही है। घर पर आर्डर पहुंचाये जा रहे हैं। जिससे तस्करी का कारोबार करोडों तक पहुंच गया है। इस करोबार से जुडे माफियां हर सप्ताह करोडों का करोबार कर रहे है। इस पर न तो योगी सरकार की पुलिस लगाम लगा पा रही है और न ही जिला प्रशासन। यह भी पढ़ें