बता दे कि दीपक की हत्या के खुलासे पर पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। आरोप है कि परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी को बचाने के लिए हत्याकांड का खुलासा गलत तरीके से किया था। इसको लेकर पीड़ित परिवार में गुस्सा है और कई दिनों से परिवार दीपक के कटे सिर को लेकर गांव के बाहर धरना दे रहा था। पीड़ित परिवार में असली हत्यारों की गिरफ्तारी के अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा और पुलिस पर कार्रवाई के साथ ही मुकदमे की जांच एसपी बागपत नीरज जादौन से कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें