एनईपी एडवाइजरी में दिए सुझाव के अनुरूप सीआइएससीई 2025 की बोर्ड परीक्षा से रोबोटिक्स व आर्टिफिशियल इटेलिजेंस कक्षा नौवी-10वीं में पढ़ाया जाएगा। इसके साथ अन्य आधुनिक विषयों को लागू करते हुए काउंसिल इन विषयों के पाठ्यक्रम तैयार कराने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं में हर विषय में प्रोजेक्ट का काम शामिल होंगा। आठवीं तक तीन विषय आगे भी पढ़ाए जाएंगे। इसी के साथ कौशल विकास विषय पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे। वहीं कुछ वोकेशनल विषयों को काउंसिल ने चिन्हित किया है जिन्हें आइसीएसई स्तर पर लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
ATS ने गिरफ्तार किए चार PFI एजेंट, आपत्तिजनक साहित्य और दस्तावेज बरामद
काउंसिल ने एनईपी में स्कूली स्तर पर लागू किए जाने वाले बिंदुओं को साझा किया है। जिनको चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में लागू करना है। जिन स्कूलों ने लागू कर लिया है उन्हें फिर से इसको लागू करने की जरूरत नहीं है। इनमें स्कूली शिक्षा में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक चार भागों में बांटना होगा। कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को किताबों से अलग समाज के विभिन्न वर्ग के विशेषज्ञों से मुलाकात व चर्चा होगी। प्रतिभावान बच्चों को चिन्हित करना, स्कूल स्तर पर प्रोजेक्ट आधारित क्लब बनाना, विषयों के चयन में छूट सहित तमाम नए बिंदुओं को लागू किया जाएगा।