यह भी पढ़ेंः कुख्यात भूपेंद्र बाफर को गनर देने के मामले में शासन ने दिए जांच के आदेश, अफसरों पर गिर सकती है गाज पत्नी से अक्सर मारपीट करता था मेरठ के मछेरान में आज दिनदहाड़े हड़कंप मच गया। घायल महिला की मां रहीसा ने बताया कि उसकी बेटी का पति फैजान नशे का आदी है। वह कई बार उसकी बेटी से मारपीट कर चुका है। सड़क पर भी कई बार पीट चुका है। महिला का आरोप था कि उसका दामाद कुछ करता नहीं है। वह नशे का आदी है। मछेरान कालोनी में एक महिला गले में हाथ में रखकर घर से बाहर गली में अपनी जान बचाने की गुहार लगाती हुई निकली। महिला पूरी तरह से खून से लथपथ थी। पीछे उसका पति हाथ में उस्तरा लेकर आ रहा था, लेकिन जैसे ही आरोपी पति ने लोगों को एकत्र होता देखा वह मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: थाने से आरोपी को छोड़ने पर लोगों ने एसएसपी आॅफिस पर किया हंगामा पुलिस की पकड़ से बाहर आरोपी पति घायल महिला को मोहल्लेवासियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। मछेरान मेरठ के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आता है। पिछले दो बार से यहां पर बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसके कारण क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी, लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों को हकीकत का पता चला। हमले का आरोपी फरार है। वहीं घायल महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति नशेड़ी है, वह आए दिन उससे मारपीट करता था। जिससे तंग आकर वह अपने मायके में रहने लगी थी, लेकिन पति ने उसका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा। वह महिला के मायके भी आए दिन आता रहता था। रुपये की डिमांड करता था। आज भी वह महिला के पास आया और उससे रुपये मांगने लगा। इसी दौरान दोनों पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी ने उस्तरा निकाल लिया और अपनी पत्नी का गला रेत दिया। महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।