यह भी पढ़ें- करवाचौथ पर पत्नी ने लिया बड़ा फैसला, किडनी के साथ पति को देगी नया जीवन दरअसल, यह घटना थाना टीपी नगर क्षेत्र के नई बस्ती की है। बताया जा रहा है कि आए दिन पति-पत्नी के बीच कलह रहती थी। हालांकि करवाचौथ पर पत्नी ने पति केे लिए व्रत रखा था। घर में करवाचौथ का त्योहार मनाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पति ने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।
बरामद हुए सुसाइड नोट के मुताबिक, पति अपनी सैलरी से पत्नी के शौक की चीजें नहीं खरीद पा रहा था। पत्नी को सुख देने में नाकाम होने के चलते वह डिप्रेशन में चला गया था। उसने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘ मुझे माफ कर देना, मैं तुम्हें जिंदगी का कोई सुख नहीं दे पाया।’ घटनास्थल से सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।