मेरठ

SSP के पास पहुंचा घायल पति बोला- साहब… मुझे मेरी पत्नी सेे बचाओ

Highlights
– मकान नाम नहीं करने पर अधिवक्ता को पत्नी और बच्चों ने धुना- घायल अधिवक्ता ने एसएसपी से लगाई बचाने की गुहार- एसएसपी ने संबंधित थाने को कार्रवाई के दिए निर्देश

मेरठDec 14, 2020 / 05:29 pm

lokesh verma

मेरठ पुलिस

मेरठ. एक अधिवक्ता अपनी पत्नी और बच्चों से जान बचाता छिप रहा है। वकील को पत्नी और बच्चों का इतना खौफ है कि उसने अपनी जान बचाने की गुहार एसएसपी से लगाई है। एसएसपी ने संबंधित थाने को वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के न्यू हनुमान पुरी का है। जहां पर अधिवक्ता उमेश कुमार अपनी पत्नी मीनाक्षी और बच्चों के साथ रहते हैं। एसएसपी के यहां पहुंचे उमेश ने कहा कि उसे उसकी पति से बचा लो, क्योंकि उसकी पत्नी मकान और जमीन अपने नाम करवाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- पूरी रात दुल्हन को ढूंढता रहा दूल्हा और बाराती, शादी वाली जगह पर पसरा रहा सन्नाटा, नहीं मिली किसी की जानकारी

दरअसल, अधिवक्ता ने जमीन और मकान पत्नी के नाम करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दंपती के बीच विवाद और क्लेश रहने लगा। मीनाक्षी ने दोनों बेटों को भी अपनी तरफ कर लिया। आरोप है कि बीते नवंबर में मकान और जमीन नाम नहीं करने पर मीनाक्षी और उसके परिजनों ने वकील उमेश कुमार की पिटाई कर दी। उन्होंने घर से भागकर अपनी जान बचाई। वकील ने सिविल लाइन थाने में पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दे रखी है।
तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसकी वजह से पत्नी मीनाक्षी और उसके परिजनों की तरफ से वकील को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी अजय साहनी ने थाना सिविल लाइन को जांच कर मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ेें- आईआरसीटीसी को भी दी मात, ऑनलाइन बुकिंग में सेंधमारी कर दोगुने दाम पर बेचा तत्काल टिकट

Hindi News / Meerut / SSP के पास पहुंचा घायल पति बोला- साहब… मुझे मेरी पत्नी सेे बचाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.