मेरठ

रियल एस्टेट में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानें रियल एस्टेट एक्सपर्ट प्रिंस राज से

आजकल लोग बैंक में रुपया रखने से अच्छा उसको किसी दूसरे विकल्प में निवेश कर अच्छा लाभ ले रहे हैं। बाजार में निवेश के कई साधन उपलब्ध हैं। निवेश का सबसे बेहतर और विश्वसनीय विकल्प कौन सा होना चाहिए इसको लेकर संशय रहता है। लेकिन अचल संपत्ति में भी निवेश एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जिसमें सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न देने की गुंजाइश होती है।

मेरठJun 20, 2022 / 03:20 pm

Kamta Tripathi

रियल एस्टेट में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानें रियल एस्टेट एक्सपर्ट प्रिंस राज से

रियल एस्टेट में निवेश करना हर किसी के बस में नहीं है। इस सेक्टर में निवेश करने से पहले बहुत सी बातों को जानना और उन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। रियल स्टेट में निवेश की बारीकियों के मददेनजर एक सेमिनार रियल एस्टेट डेवलपर और एक्ता कॉन्टेक की ओर से आयोजित की गई। जिसमें रियल स्टेट बिजनेस के जानकार कहे जाने वाले मैनेजिंग डॉयरेक्टर प्रिंस राज श्रीवास्तव ने रियल स्टेट में निवेश की बारिकियों के बारे में जानकारी दी। प्रिंस राज का इस पर कहना है कि किसी भी प्रॉपर्टी के चुनाव से आपको इस ओर थोड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है ताकि आपको आपके बजट में सुरक्षित डील मिल सके।
उनके अनुसार हर एक चीज को शॉर्टलिस्ट करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। सबसे पहले विकसित एरिया के बजाए विकासशील एरिया का चुनाव कर लें। ऐसा करने पर भविष्य में संपत्ति के बेहतर दाम मिल सकेंगे। एरिया के चुनाव के बाद एक भरोसेमंद ब्रोकर का चुनाव करें और कुछ बिल्डरों को शॉर्टलिस्ट करें। चुने हुए बिल्डरों के पहले से तैयार प्रोजेक्ट्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें और उन बिल्डिंग में रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनके अनुभवों को समझें। इन सभी जानकारियों को जुटाने के बाद अपनी जरुरत और जुटाई गई जानकारी के आधार पर एक अच्छे प्रोजेक्ट को फाइनल कर लें। फौरन बाद रेरा से कंपनी को लेकर तसल्ली करें और फिर लोन के लिए आवेदन करेंं।
यह भी पढ़े : International Yoga Day : योग दिवस के लिए हस्तिनापुर देश के 75 स्थानों में चयनित, तैयारी में जुटे अधिकारी

लोन आवेदन के बारे में प्रिंस राज का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसके लिए सबसे सस्ता और विश्वसनीय विकल्प है। जो बिल्डर से जुड़ी हर बारीकी पर गौर करने के बाद लोन को पास करती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन पास होने का अर्थ है कि अब बिना किसी डर या पशोपेश के आप प्रोजेक्ट में निवेश कर सकते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप एसबीआई से ही लोन ले इसके लिए किसी भी ऐसे बैंक से लोन ले सकते हैं जो कि आपको सस्ती ब्याज दरों और आसानी से उपलब्ध करा सकता हो।

Hindi News / Meerut / रियल एस्टेट में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानें रियल एस्टेट एक्सपर्ट प्रिंस राज से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.