उनके अनुसार हर एक चीज को शॉर्टलिस्ट करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। सबसे पहले विकसित एरिया के बजाए विकासशील एरिया का चुनाव कर लें। ऐसा करने पर भविष्य में संपत्ति के बेहतर दाम मिल सकेंगे। एरिया के चुनाव के बाद एक भरोसेमंद ब्रोकर का चुनाव करें और कुछ बिल्डरों को शॉर्टलिस्ट करें। चुने हुए बिल्डरों के पहले से तैयार प्रोजेक्ट्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें और उन बिल्डिंग में रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनके अनुभवों को समझें। इन सभी जानकारियों को जुटाने के बाद अपनी जरुरत और जुटाई गई जानकारी के आधार पर एक अच्छे प्रोजेक्ट को फाइनल कर लें। फौरन बाद रेरा से कंपनी को लेकर तसल्ली करें और फिर लोन के लिए आवेदन करेंं।
यह भी पढ़े : International Yoga Day : योग दिवस के लिए हस्तिनापुर देश के 75 स्थानों में चयनित, तैयारी में जुटे अधिकारी लोन आवेदन के बारे में प्रिंस राज का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसके लिए सबसे सस्ता और विश्वसनीय विकल्प है। जो बिल्डर से जुड़ी हर बारीकी पर गौर करने के बाद लोन को पास करती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन पास होने का अर्थ है कि अब बिना किसी डर या पशोपेश के आप प्रोजेक्ट में निवेश कर सकते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप एसबीआई से ही लोन ले इसके लिए किसी भी ऐसे बैंक से लोन ले सकते हैं जो कि आपको सस्ती ब्याज दरों और आसानी से उपलब्ध करा सकता हो।