यह भी पढ़ेंः र्इपीएफ खाते की जानकारी सेकेंडों में पा सकते हैं आप, बस करना होगा यह काम यह भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi 2018: भूलकर भी न करें गणेश जी के शरीर के इस भाग के दर्शन, बहुत कठिनाइयों से गुजरेंगे फार्म में ये जानकारी देनी होगी पुरानी नौकरी छोड़ने के बाद नर्इ नौकरी में आने के बाद कंपनी में पीएफ खाते के लिए आपको composite declaration form or form-11 फार्म भरना पड़ेगा। इसमें आपको अपनी पिछली कंपनी के पीएफ खाते की बेसिक जानकारी देनी पड़ेगी। इसके लिए आपको पुराना uan (Universal Account Number) आैर पुराना पीएफ नंबर देना होगा। यदि आपका यूएएन आधार आैर बैंक खाते के साथ लिंक है आैर पिछली कंपनी ने इसे प्रमाणित कर रखा है तो नर्इ कंपनी के पीएफ खाते में खुद ही ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जब पुराना पीएफ खाता नर्इ कंपनी के पीएफ खाते में ट्रांसफर हो जाएगा, तो इसकी जानकारी भी आपको एसएमएस के जरिए दी जाएगी। इसलिए नर्इ कंपनी में ज्वाइनिंग के बाद पीएफ खाते का पैसा ट्रांसफर कराने के झंझट से बच जाएंगे।