यह भी पढ़ेंः र्इपीएफ खाते की जानकारी सेकेंडों में पा सकते हैं आप, बस करना होगा यह काम यात्रियों के बहुत काम आएगा यह करार भारतीय रेलवे का ट्रैवल वेबसाइट ‘मेकमार्इट्रिप’ के साथ यह करार रेल यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगी। रेल यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलने पर पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए इंडियन रेलवे की साइट, रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर 139 या आर्इआरसीटीसी पोर्टल पर सर्च करना पड़ता है। व्हाट्स एेप के जरिए MakeMyTrip से पीएनआर स्टेटस, लाइव स्टेटस या अन्य जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके लिए आपका स्मार्ट फोन लेटेस्ट वर्जन आैर बेहतर स्पीड वाला होना जरूरी है। साथ ही ट्रेन का नंबर भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः बैंक के खाते में आधार कार्ड को लेकर यह जानकारी नहीं होगी आपके पास, जानिए इसके बारे में ‘मेकमार्इट्रिप’ एेसे बताएगा पीएनआर स्टेटस वेटिंग टिकट वाले रेलयात्री स्मार्टफोन में ‘डायलर एेप’ खोलकर अब ‘मेकमार्इट्रिप’ के आफिशियल व्हाट्सएेप नंबर 7349389104 लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेज देंगे तो जानकारी हासिल हो जाएगी। व्हाट्स एेप पर पीएनआर स्टेटस जानने के लिए पीएनआर नंबर डालना होगा। इससे वेटिंग टिकट के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी।