मेरठ

जानिए महिलाओं के लिए period के दिनों में Corona Vaccination कितना सुरक्षित

इन दिनों सोशल मीडिया social media पर एक मैसेज चल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने का रजिस्ट्रेशन करने से पहले महिलाएं पीरियड की डेट का ध्यान रखें, चिकित्सकों की सलाह period के दिनों से आगे या पीछे वैक्सीन लगवाना बेहतर। आईए जानते हैं वायरल हो रहे इस मैसेज का सच

मेरठMay 01, 2021 / 04:06 pm

shivmani tyagi

Vaccination or menstruation

पत्रिकान न्यूज नेटवर्क
केपी त्रिपाठी/ मेरठ. कोरोना वैक्सीन Corona vaccine अब 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को लगाई जाएगी। इस वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर महिलाओं women के लिए कहा जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन से पहले पीरियड की डेट menstruation का ध्यान रखना भी जरूरी है। यह प्रश्न तेजी से उठाया जा रहा है और कन्फूयजन इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि इस सवाल पर स्त्री रोग चिकित्सक भी कोई स्पष्ट राय नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Coronavirus vaccination : अब यूपी के युवाओं की बारी, सात शहरों में एक मई से होगा वैक्सीनेशन

इस कन्फयूजन को दूर करने की कोशिश में हमने स्त्री रोग विशेषज्ञ और कुछ अन्य डॉक्टर से बात की तो उन्होंने भी अलग-अलग राय दी। स्त्री रोग विशेषज्ञ अनिता सिंह का कहना है कि महिलाओं को भी वैक्सीन लगवाने corona vaccination में जागरूकता दिखानी चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में एक बगार रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इस अवधि में बुखार आने की आशंका रहती है। महिलाओं में जिस अवधि में पीरियड होते हैं उस दौरान उनमें भी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में अगर पीरियड चल रहे तो कुछ दिन रूककर वैक्सीनेशन कराना चाहिए।
ये मैसेज हो रहा वायरल
व्हाट्सएप समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जो मैसेज वायरल हो रहा है उसमें लिखा गया है कि “18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए एक मई से वैक्सीन उपलब्ध होगी। रजिस्ट्रेशन से पहले अपने पीरियड की डेट का ख़्याल रखें। पीरियड से पाँच दिन पहले और पाँच दिन बाद वैक्सीन न लें। हमारी प्रतिरोधक क्षमता इस दौरान कम रहती है। वैक्सीन की पहली डोज़ से प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और फिर धीरे-धीरे बढ़ती है। इसलिए अगर आप पीरियड के दौरान वैक्सीन लेंगे तो संक्रमण का ख़तरा हो सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें की पीरियड के दौरान वैक्सीन न लें”
वैक्सीन शरीर को नुक़सान नहीं पहुँचाती
वैक्सीन पीरियड के दौरान शरीर को नुक़सान पहुंचाती हैं या नहीं ? यह सवाल वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजीव गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “पीरियड एक नेचुरल प्रक्रिया है। इससे किसी तरह की रुकावट नहीं होती। जब भी आपको समय मिले वैक्सीन लीजिए। कई महिलाएं घर से काम नहीं कर पा रहीं, उन्हें बाहर निकलना पड़ रहा है। कुछ महिलाएं विभिन्न सेक्टरों में काम करती हैं या उनके खुद के बिजनेस हैं। महिलाओं को पीरियड कभी भी आ सकता है। आजकल डेट के आगे पीछे होने के कई कारण होते हैं। अगर उन्होंने रजिस्टर करवा लिया है और इस बीच पीरियड की डेट आ गई तो वैक्सीन लेनी चाहिए और अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हैल्दी और पौष्टिक चीजों केा सेवन करना चाहिए।
वैक्सीन लेने के बाद महिलाएं अपनाए ये टिप्स
इस बारे में एसीएमओ डॉक्टर पूजा शर्मा कहती हैं कि वैसे तो मैसेज के बारे में उन्हें पता नहीं है लेकिन सुनी गई बातों के मुताबिक “जिनमें ये कहा जा रहा है कि महिलाओं को पीरियड के पाँच दिन पहले और पाँच दिन बाद वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए, ये भ्रामक है। इस अफ़वाह पर विश्वास न करें।” शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कोरोना संक्रमण के बाद कम हो जाती है। कुछ लोगों को फेफड़ों से जुड़ी दिक़्क़तें भी होती हैं। “क्योंकि कोविड-19 से प्रतिरोधक क्षमता कम होती है लेकिन जो महिलाएं स्वस्थ्य हैं वे वैक्सीन जरूर लें
महिलाएं वैक्सीन लेने के बाद अपनाए ये टिप्स
पौष्टिक खाना खाएं और कसरत ज़रूर करें

शरीर को पर्याप्त आराम दें

पर्याप्त नींद बहुत ज़रूरी है

लगातार बैठकर काम न करें, थोड़ा ब्रेक लेते रहें
यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल

यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह
यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी

Hindi News / Meerut / जानिए महिलाओं के लिए period के दिनों में Corona Vaccination कितना सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.