मेरठ

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार खोला राज, इस वजह से मिला फिल्म में ब्रेक

Film Actor Nawazuddin Siddiqui ने कहा ‘जो नदियां आज सूखी पड़ी हैं उनसे मेरी यादें जुड़ी हैं। तैराकी जानते थे इसलिए फिल्म में मिला था काम

मेरठJul 05, 2021 / 01:02 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. ‘जो नदियां आज सूखी पड़ी हैंं उनसे मेरी यादें जुड़ी हुई हैं। अपने गांव की नदी में तैराकी सीखने के कारण ही मुझे फिल्म में ब्रेक मिला था। इन नदियों से मेरा अस्तित्व है।’ यह बातें फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Film Actor Nawazuddin Siddiqui) ने सोमवार को मेरठ के रसूलपुर गांव में काली नदी अस्तित्व बचाओ कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में अभी नहीं खुलेंगे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम और जिम, जानिये क्यों

काली नदी सेवा कार्य के तहत जिला प्रशासन और नीर फाउंडेशन ने स्थानीय लोग के सहयोग से ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद ब्लॉक रजपुरा में काली नदी सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ और फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने आमजन को काली नदी के सफाई अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की पानी का महत्व हीरे से भी ज्यादा है। अभी हाल ही में आई कोरोना में हमें शुद्ध हवा का महत्व पता चला, साफ पानी का महत्व उससे भी कहीं ज्यादा है।
आज हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं : नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं। बहुत शर्मनाक बात है जो काम हमको करना चाहिए वो काम आज प्रशासन कर रहा है। फिल्म अभिनेता ने कहा कि नदियों से वातावरण शुद्ध होता है। नदी गांव की रीढ़ होती थीं। आज हमारे गांव के आसपास की सभी नदियों की हालत काफी दयनीय होती जा रही है। नदियां सूख रही हैं और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने लोगों से नदियों को बचाने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिलाधिकारी मेरठ, फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सीडीओ शशांक चौधरी डीएफओ राजेश कुमार, रसूलपुर औरंगाबाद की प्रधान श्रीमती शबनम, नीर फाउंडेशन से रमन त्यागी तथा मेरा शहर मेरी पहल से कोषाध्यक्ष एसके शर्मा और विपुल सिंघल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में बाबा रामदेव खोलेंगे पतंजलि आयुर्वेद की नई फैक्ट्री, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Hindi News / Meerut / फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार खोला राज, इस वजह से मिला फिल्म में ब्रेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.