यह भी पढ़ेंः बीएड की छात्रा ने बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र से की कोर्ट मैरिज, अब दोनों को आॅनर किलिंग का खतरा प्रेम विवाह करने से नाराज थे परिजन घटनाक्रम के अनुसार लिसाड़ी रोड जाली वाली गली निवासी हिना ने शाहपीर गेट निवासी राशिद के साथ दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह करने से हिना के परिजन नाराज चल रहे थे। घटना सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास हुई। हिना ने एक दिन पूर्व अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर सुसराल वाले हिना को लेकर ई रिक्शा से घर की ओर जा रहे थे। रिक्शा में हिना के साथ उसकी दो जेठानी बैठी थी। आरोप है कि तभी बाइक से हिना का भतीजा बब्लू अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौच करने के बाद हिना को गोली मारी दी। गोली लगते ही रिक्शा में सवार महिलाओं ने शोर मचा दिया। कुछ लोगों ने युवकों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। हिना को अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः सात साल बाद भरी पंचायत में जाकर पत्नी को बाेला तीन बार तलाक तो सभी रह गए दंग शहर में हाईअलर्ट के बाद भी दिनदहाडे़ हत्या दिनदहाड़े मेरठ में हाई अलर्ट होने के बावजूद महिला की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी रणविजय सिंह, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला, इंस्पेक्टर कोतवाली रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थ्ल का निरीक्षण किया और अस्पताल में जाकर परिजनों से बात की। परिजनों ने बताया कि हिना ने प्रेम विवाह किया था, जिसको लेकर मृतका का भतीजा बब्लू कई बार धमकी दे चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और बब्लू को गिरफ्तार कर लिया।
बोले अधिकारी एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतका हिना ने प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया। उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी आरोपी से हत्या के कारणों के लिए पूछताछ की जा रही है।