मेरठ

Honor killing in Meerut : 11 साल की बेटी को पिता ने गंगनहर में धक्का देकर कर दी हत्या, सामने आई ये वजह

Honor killing in Meerut मेरठ में एक कलयुगी बाप ने अपनी 11 साल की बेटी की गंगनहर में फेंककर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसकी बेटी ने लड़कों से दोस्ती की थी। बेटी द्वारा लड़कों से दोस्ती करने से खफा माॅ-बाप ने बेटी को गंगनहर में ले जाकर धक्का दे दिया। जिसके बाद वो उनकी आंखों के सामने ही डूब गई। इसके बाद हत्यारोपी माॅ-बाप गंगानगर थाने पहुंचे और बेटी के अपहरण का नाटक रच दिया।

मेरठSep 04, 2022 / 08:14 pm

Kamta Tripathi

Honor killing in Meerut : 11 साल की बेटी ने की लड़कों से दोस्ती तो खफा बाप ने गंगनहर में फेंककर कर दी हत्या

Honor killing in Meerut झूठी शान की खातिर एक पिता ने अपनी 11 साल की बेटी को गंगनहर में फेंककर हत्या कर दी। कलयुगी बाप बेटी को भोला की झाल ले गया जहां पर उसने उसको गंगनहर में धक्का देकर फेंक दिया। जिसके बाद बेटी उसकी आंखों के सामने ही डूब गई। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता और मां गंगानगर थाने पहुंचे और बेटी के अपहरण का ड्रामा किया। पिता दो दिन से बेटी के अपहरण का शोर मचाकर पुलिस को परेशान कर रहा था। लेकिन पुलिस ने पूरी तहकीकात के बाद हकीकत खोल दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मां-बाप को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी पिता ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी बेटी किसी लड़के से बात करती थी। जिससे चलते उसने बेटी से पहले तो इस सबके बारे में मना किया। लेकिन जब बेटी ने उसकी बात नहीं मानी तो अपनी परिवार की इज्जत की खातिर उसने बेटी को भोला की झाल ले जाकर गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस ने देर रात तक भोला झाल पर 11 साल की किशोरी चंचल को काफी तलाश किया। लेकिन उसका कही कोई सुराग नहीं लगा। मूलरूप से बागपत के सिंघावली निवासी बबलू पुत्र किशनपाल पत्नी रुबी, तीन बच्चों 14 साल का वंश, 11 साल की चंचल और पांच साल के आरव के साथ गंगानगर के मकान संख्या-जेजी-5 में रहता है। वह एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है। उसने थाने में जाकर तहरीर दी कि उसकी बेटी चंचल एक सितंबर की रात आठ बजे से गायब थी।

यह भी पढ़ें

मेरठ में युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज


बबलू ने पुलिस को चंचल के अपहरण की बात करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था। हत्यारोबी बाप बबलू पहले दिन से पुलिस को गुमराह कर रहा था। दो दिन से जब चंचल का पता नहीं चला और मौसी और अन्य रिश्तेदारी में तलाश असफल रहने के बाद पुलिस ने चंचल के पिता बबलू को पूछताछ के लिये बुलाया। बबलू पहले तो पुलिस को उलझाता रहा। लेकिन बाद में जब सख्ती की गई तो वह टूट गया। किशोरी चंचल की तलाश के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें चंचल कहीं नहीं दिखी। एक जगह वह अपने पिता के साथ जाती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें

Farmani Naaz : इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज ने किया अपने ससुराल में हंगामा, पति पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बबलू ने बेटी की हत्या करना स्वीकार किया। बबलू ने बताया कि उसने एक सितंबर को भोला झाल के पास ले जाकर बेटी चंचल की हत्या कर दी थी। गंगानगर पुलिस का कहना है कि बबलू व उसकी पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की है। बहनोई अभी फरार चल रहा है। उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। उसकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News / Meerut / Honor killing in Meerut : 11 साल की बेटी को पिता ने गंगनहर में धक्का देकर कर दी हत्या, सामने आई ये वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.