आरोपी पिता ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी बेटी किसी लड़के से बात करती थी। जिससे चलते उसने बेटी से पहले तो इस सबके बारे में मना किया। लेकिन जब बेटी ने उसकी बात नहीं मानी तो अपनी परिवार की इज्जत की खातिर उसने बेटी को भोला की झाल ले जाकर गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस ने देर रात तक भोला झाल पर 11 साल की किशोरी चंचल को काफी तलाश किया। लेकिन उसका कही कोई सुराग नहीं लगा। मूलरूप से बागपत के सिंघावली निवासी बबलू पुत्र किशनपाल पत्नी रुबी, तीन बच्चों 14 साल का वंश, 11 साल की चंचल और पांच साल के आरव के साथ गंगानगर के मकान संख्या-जेजी-5 में रहता है। वह एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है। उसने थाने में जाकर तहरीर दी कि उसकी बेटी चंचल एक सितंबर की रात आठ बजे से गायब थी।
यह भी पढ़ें
मेरठ में युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज
बबलू ने पुलिस को चंचल के अपहरण की बात करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था। हत्यारोबी बाप बबलू पहले दिन से पुलिस को गुमराह कर रहा था। दो दिन से जब चंचल का पता नहीं चला और मौसी और अन्य रिश्तेदारी में तलाश असफल रहने के बाद पुलिस ने चंचल के पिता बबलू को पूछताछ के लिये बुलाया। बबलू पहले तो पुलिस को उलझाता रहा। लेकिन बाद में जब सख्ती की गई तो वह टूट गया। किशोरी चंचल की तलाश के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें चंचल कहीं नहीं दिखी। एक जगह वह अपने पिता के साथ जाती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें