घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन- फानन में पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू की है।
अमीशा के परिजनों ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का नाम अमरीशा है। वह महज 16 साल की थी और नंगला शेखू गांव की रहने वाली थी। अमरीशा का सरूरपुर क्षेत्र के रहने वाले मोहित नाम के एक युवक से दोस्ती थी। करीब 3 महीना पहले अमीशा अपने प्रेमी मोहित के साथ उसके घर चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़की को तलाश की और उसे परिजनों के सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों को बताया था कि लड़की उन्हें उसके प्रेमी के साथ से मिली है। चूंकि लड़की नाबालिग थी लिहाजा पुलिस ने उसे परिवार के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें