यह भी पढ़ेंः Lockdown में डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को सैनिटाइज करने के बाद कराया दुग्ध स्नान, लोग अपने घर में मना रहे जयंती एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि शुरू से बार-बार यही कोशिश कर रहे हैं, जो भी सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे हैं। उन सबको खतरा है कि संक्रमण फैल सकता था। उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त पकड़ा गया था। उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। उसके संपर्क में जो भी पुलिसकर्मी आए थे उन सभी को होम क्वारंटीन में रखा है। अब सभी थानों में पीपीई किट बांटी जा रही है। ऐसे व्यक्ति जिनसे संक्रमण का खतरा है, उनसे पूरी सावधानी के साथ बरती जाए। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकाल के तहत सदर थाने को क्वारंटीन कर दिया गया है। अब लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।