दरअसल, गृह मंत्रालय द्वारा नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम (sangeet som bjp) की सुरक्षा में कटौती करते हुए उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर दंगों में आरोपी रहे और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा (suresh rana) की सुरक्षा वापस ले ली गई है।
बता दें कि विधायक संगीत सोम को केंद्र सरकार की तरफ से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। बावजूद इसके उनके आवास पर गत वर्ष सितंबर माह में हैंड ग्रेनेड से हमला होने के बाद हड़कंप मच गया था। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। इसके अलावा विपक्षी पार्टी कई बार सोम को दी गई जेड सुरक्षा को भाजपा सरकार के खिलाफ संसद में मुद्दा भी बना चुकी हैं। वहीं अब सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद संगीत सोम उत्तर प्रदेश के एकलौते ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है।