यह भी पढ़ेंः चांद दिखने के बाद उलेमाओं ने ऑनलाइन दी बधाइयां और पढ़ी तकरीर डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि मेरठ में दुकानें नहीं खुलेंगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तक यही स्थिति रहेगी। डीएम ने बताया कि मेरठ रेड जोन में शामिल है, जो जिले रेड जॉन वाले हैं वहां पर दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया कि मेरठ में दुकानें नहीं खुलेंगी। अपने टाइम तक रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन व जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों के अलावा गैरजरूरी सामानों की दुकानें और सेवाएं भी शर्तों के साथ खुल सकेंगी।
यह भी पढ़ेंः Meerut: महिला समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या पहुंची 89, हॉटस्पॉट बन गए 23 दुकानों के खुलने का गृह मंत्रालय का आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए चल दिए। इतना ही नहीं जब पुलिस दुकानों को बंद कराने पहुंची तो लोगों ने मोबाइल से यह आदेश भी दिखाया। जिसको लेकर डीएम को बयान जारी करना पड़ा। तब जाकर लोगों ने दुकानों को बंद किया। दुकानों के खुलने की जानकारी होने पर लोग घरों से बाजार की ओर चल दिए, लेकिन हकीकत पता चलने पर वापस लौट आए।