यह भी पढ़ेंः कुख्यात ने दरेागा के बेटे से मांगे शराब के पैसे, नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या मस्जिद के चारों ओर डाला सुरक्षा घेरा जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने जिले की सभी संवेदनशील स्थलों पर बनी मस्जिदों के चारों ओर सुरक्षा घेरा तैनात कर दिया। इस सुरक्षा घेरे के भीतर सिर्फ नमाज अदा करने वाले ही जा सकते थे। होली पर रंग खेल रहे लोगों के वाहनों को मस्जिद से दूर ही डायवर्ट कर दिए गए। दोपहर 12 बजे से ही शहर के सभी संवेदनशील प्वाइटों पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए थे। महानगर के 33 संवेदनशील प्वाइंट पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया हुआ था। महानगर के आठ संवेदनशील थाना क्षेत्रों के 70 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। कई स्थानों पर पीएसी और आरएएफ की कंपनियां तैनात की गई थी। बेगमपुल, घंटाघर चौराहे, कोटला, हापुड स्टैंड, सोतीगंज, भूमिया पुल और बागपत स्टैंड पर दमकल की गाड़ियां खड़ी की गई थी।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश के भरोसेमंद ने कहा- स्वयं सेवक होने पर मुझे गर्व, छह साल के लिए कर दिया निष्कासित बदला था जुमे की नमाज का समय होली को देखते हुए जुमे की नमाज का समय कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। जुमे की नमाज दो बजे शुरू हुई। शाही जामा मस्जिद में शाही इमाम काजी जैनुस्साजिद्दीन ने नवाज अदा कराई। उन्होंने होली पर हिन्दुआें को मुबारकबाद दी और देश और जिले में अमन की दुआ मांगी।