होली पर बुआ होलिका और भतीजे प्रहलाद को जलाने की परंपरा सदियों पुरानी है। होलिका की मूर्ति को गत्ते और कागजों के अलावा चमकीली पन्नी से बनाया जाता है, जो कि जलने के बाद वातावरण को प्रदूषित करती है। इस बार मेरठ में बुआ-भतीजे की ऐसी मूर्ति बनाई जा रही है जो कि जलने के साथ ही वातावरण को प्रदूषण से बचाने का काम करेगी। मूर्ति बनाने वाले कारीगर इन दिनों दिन-रात एक किए हुए हैं। उनके पास इन मूर्तियों के आर्डर सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि मेरठ के आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ में चीन से आए 60 लोगों की मॉनिटरिंग, 12 के लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम नियुक्त बुआ होलिका और भतीजा प्रहलाद की बनी इस मूर्ति की खासियत है कि ये मूर्ति मिटटी और चाक की बनी हुई है। जो कि होली दहन के समय किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं फैलाएगी। मूर्ति बनाने वाले राज प्रजापति कहते हैं कि इन मूर्तियों को वातावरण को ऐसे बनाया गया है जिससे कि प्रदूषण नहीं फैले। उन्होंने बताया कि उनके पास इस समय करीब 2400 मूर्तियों का आर्डर है। जो कि मेरठ के अलावा अन्य जिलों से भी है।
यह भी पढ़ेंः Holi 2020: होली पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द वह कहते हैं कि एक मूर्ति केा तैयार करने में करीब 15 सौ रूपये लागत आती है। एक मूर्ति को बनाने में दो दिन लग जाते हैं। पहले लोग होली में होलिका और प्रहलाद की मूर्ति को कागज और चमकीली पन्नी की बनी रखते थे। जिससे प्रदूषण होता था। इसके साथ ही आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता था, लेकिन ये मूर्तियां पूरी तरह से पर्यावरण फ्रेंडली हैं। इनसे पर्यावरण को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि ये मूर्ति होली में जलकर पूरी तरह से राख हो जाएगा। मिटटी और चाक किसी प्रकार का कोई प्रदूषण वातावरण में नहीं छोड़ेगा।