दुल्हैंडी पर तो चमकदार रहेगी धूप, लेकिन एक दिन पहले मौसम बदलेगा जरूर हर्बल रंगों के प्रयोग की सलाह बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंगों में कांच पाउडर और तरह-तरह के केमिकल का मिश्रण होता है। चिकित्सक भी केमिकल युक्त रंगों की जगह पर हर्बल के रंगों का प्रयोग करने की सलाह देते हैं। इन हर्बल रंगों से होली खेलते समय चेहरे व शरीर की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता। त्वचा विशेषज्ञ डाॅ. संजीव शर्मा के अनुसार, केमिकल रंगों का त्वचा के साथ शरीर पर बुरा असर पड़ता है, जो बाद में आसानी से उतर नहीं पाता है इसलिए होली पर हर्बल और प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस बार 28 साल बाद होली में शनि का दुर्ल? योग ?? बन रहा है हरे रंग में होता है कॉपर सल्फेट
उन्होंने बताया कि हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है, जो एलर्जी और अंधापन करता है। काले रंग से गुर्दों को नुकसान पहुंचता है। लाल रंग में मरक्यूरिक ऑक्साइड होता है। इससे त्वचा के कैंसर का खतरा होता है। उन्होंने बताया कि सिल्वर रंग में एल्यूमिनियम ब्रोमाइड होता है, जो त्वचा का कैंसर करता है।
उन्होंने बताया कि हरे रंग में कॉपर सल्फेट होता है, जो एलर्जी और अंधापन करता है। काले रंग से गुर्दों को नुकसान पहुंचता है। लाल रंग में मरक्यूरिक ऑक्साइड होता है। इससे त्वचा के कैंसर का खतरा होता है। उन्होंने बताया कि सिल्वर रंग में एल्यूमिनियम ब्रोमाइड होता है, जो त्वचा का कैंसर करता है।
Holi 2018: इन राशि के लोगों की किस्मत बदल देगी यह होली, बस करने होंगे ये उपाय होली खेलने से पहले बरतें सावधानियां
होली खेलने से पहले चेहरे, बालों और शरीर पर सरसों या नारियल का तेल अच्छी प्रकार से लगा लें। इससे होली खेलने के बाद रंग आसानी से उतर जाता है। इससे त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
होली खेलने से पहले चेहरे, बालों और शरीर पर सरसों या नारियल का तेल अच्छी प्रकार से लगा लें। इससे होली खेलने के बाद रंग आसानी से उतर जाता है। इससे त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
Holi 2018: केमिकल रंगों से बचें, इस तरह घर पर ही तैयार करें रंगx ये रंग बना लोगों की पसंद वहीं, मार्केट में रंग बेचने वाली दुकानदार इंद्रा देवी का कहना है कि इस बार हर्बल युक्त और नान टाॅक्सिक रंगों की डिमांड अधिक है। तीस रुपये के पैकेट में मिलने वाले ये रंग लोगों की पसंद बने हुए हैं। लोग खुले रंग की अपेक्षा इन पैकेट की डिमांड अधिक कर रहे हैं। इस बार ऐसे गुलाल की अधिक डिमांड है।