मेरठ

Meerut News: हिंदू महासभा ने मनाई गोडसे जयंती, मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर रखने की मांग, देखें वीडियो

Meerut News: आज 19 मई को हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई। इस दौरान मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर करने की मांग रखी।

मेरठMay 19, 2023 / 08:36 pm

Kamta Tripathi

Meerut News: आज 19 मई को मेरठ में शारदा रोड स्थित हिंदू महासभा कार्यालय एवं नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम पर नाथूराम गोडसे की 123 वी जयंती मनाई गई। इस दौरान हवन, पूजा अनुष्ठान किया गया।
इस दौरान कार्यालय में स्थापित नाथूराम गोडसे एवं नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित की गई। इस दौरान हिंदू महासभा के अशोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि जब तक संपूर्ण भारत से हिंदू विरोधी ताकतों का सफाया नहीं हो जाता। हम लोग शांत नहीं बैठेंगे।
हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री से एक खुले पत्र के माध्यम से मांग की गई है। जिसमें मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर करने की मांग की है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l2j4v
उन्होंने कहा नाथूराम गोडसे एवं उनके परिवार का मेरठ से गहरा नाता रहा रहा है। नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल गोडसे 1989 में मेरठ से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके साथ ही नाथूराम गोडसे व उनके परिवार के लोगों का मेरठ में आगमन होता रहा है।
यह भी पढ़ें

Meerut News: यूपी में दालों के दाम में आई तेजी, जानिए कितना बढ़ी दाम

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे, नारायण नाना आप्टे की नीतियों को मानकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / Meerut News: हिंदू महासभा ने मनाई गोडसे जयंती, मेरठ का नाम नाथूराम गोडसे नगर रखने की मांग, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.