यह भी पढ़ेंः पलायन के मुद्दे पर भाजपाइयों ने प्रहलाद नगर में डाला डेरा, दिया ये आश्वासन, देखें वीडियो उपचुनाव में लेना चाहती है फायदा संगठन के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पलायन का मुद्दा नहीं है। भाजपा इस मुद्दे को उछालकर इसका लाभ उपचुनाव में लेना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाए कि ये कैसी हिंदूवादी सरकार है जिसमें हिन्दू ही अपने घर से पलायन कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। हिन्दू शेर की भांति है। आजादी के बाद से हिंदुआें ने कहीं पलायन नहीं किया। अभिषेक ने कहा कि मैं भाजपा के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आखिर उनकी सरकार में पलायन क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये सोची-समझी साजिश है। भाजपा उपचुनाव में पलायन को मुद्दा बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में मरीज की मौत के बाद जूनियर डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई, एक बर्खास्त पहले से होता आया है पलायन हिन्दू महासभा का आरोप है कि मेरठ में पलायन आज से नहीं दसियों वर्ष से होता आ रहा है। हिंदुओं की पुरानी बस्ती में मुस्लिम बस गए हैं। शहर के बाहर बन रही नई बस्तियों में हिन्दू जाकर रहने लगे हैं। हिन्दू जाति कभी एक जगह टिक कर नहीं रहती, वो अपने निवास स्थान को बदलती रही है। इसको पलायन नहीं कहा जा सकता।