यह भी पढ़ेंः कक्षा दो की छात्रा के हौसले ने छेड़छाड़ करने वाले बस कंडक्टर को एेसे सिखाया सबक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार रहे। उन्होंने बताया कि नाथूराम गोडसे का मेरठ से पुराना नाता रहा है, यहां तक कि नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल गोडसे सन 1989 में मेरठ लोकसभा से हिन्दू महासभा के बैनर तले चुनाव लड़ चुके हैं। नाथूराम गोडसे महान हिन्दूराष्ट्र रक्षक और विचारक के साथ ही बड़े पत्रकार भी रहे। अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि नाथूराम गोडसे वीर सपूत सावरकर के अनन्य शिष्य थे। उन्होंने कहा कि गोडसे ने सावरकर के आदेश के अनुसार ही गांधी का वध किया, क्योंकि उनका मानना था कि हमारे देश के लाखों बेगुनाह लोगों का कत्लेआम सिर्फ और सिर्फ गांधी के कारण ही हुआ था। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीर सावरकर के उस बंदीगृह को दुर्लभ स्थान बताते हैं, जहां कभी नाथूराम गोडसे के राजनीतिक गुरू वीर सावरकर ने अंग्रेजों द्वारा दी गई सजा याचना को झेला था। उन्हाेंने कहा कि भाजपा को नाथूराम गोडसे को भी हिन्दू राष्ट्रभक्त मानना चाहिए। क्योंकि उन्होंने गांधी का वध अपनी किसी निजी दुश्मनी के कारण नहीं वरन देश की रक्षा के लिए किया था।
यह भी पढ़ेंः मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे के तोहफे के बावजूद ये हल नहीं मान रहे यहां के लोग, भाजपा के दिग्गज नेता ने ही कह दी इतनी बड़ी बात प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने भारत सरकार से वीर सावरकर को जल्द ही भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिन्दू महा सभा पिछले बहुत से साल से लगातार आज के दिन को शौर्य दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाती आ रही है। बताते चलें कि आज ही दिन 1948 को 30 जनवरी को सांय 5.17 मिनट पर नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारी थी।