यह भी पढ़ेंः जिला आपूर्ति का निरीक्षक अपने सहायक के साथ 20 हजार की घूस लेते पकड़ा एक दिन पहले किया था मेरठ को अलर्ट 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को लेकर एक दिन पहले ही जिले में हाईअलर्ट घोषित किया गया। इसको लेकर एसएसपी और डीएम सभी पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे चुके हैं। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाले को सीधे जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद के सभी ग्रामीण थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने आदेश में कहा है कि अगर किसी थाना क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना या उपद्रव का समाचार मिला तो संबंधित थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होगी।
साइबर सेल रखेगा नजर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर साइबर सेल नजर रखेगा। साइबर सेल को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कोई भी ऐसी पोस्ट जिससे किसी की धार्मिक या जातीय भावनाएं आहत होती हैं या आहत होने का अंदेशा है तो तुरंत पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष चौकसी दो अप्रैल को मिली नाकामी को देखते हुए अभी से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों को फोकस किया गया है जहां पर जरा भी उपद्रव का अंदेशा है। इन ग्रामीण क्षेत्रों में मवाना, सरधना और किठौर प्रमुख हैं। जहां पर खुफिया विभाग की टीम को भेजा गया है।