यह भी पढ़ेंः VIDEO: मेरठ में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पांच लोग घायल दिल्ली में सीएए को लेकर बिगड़े माहौल को देखते हुए मेरठ जोन अलर्ट पर है। मेरठ में पुलिस निगरानी रख रही है, साथ ही संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन ने मेरठ जनपद को सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि जिले के सभी थानेदारों ने स्थानीय लोगों के साथ बैठकें करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि एसपी सिटी समेत सभी अफसर संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकाल रहे हैं। पुलिस पूरी तरह हालातों पर नजर रखे हुए है। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां के हालात सामान्य है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 72 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट, फिर बढ़ जाएगा रिकार्ड तापमान मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने दो मार्च तक जनपद में अलर्ट किया है। इसके अंतर्गत शहर को पांच जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा परतापुर, देहली गेट, सदर बाजार, कोतवाली, भावनपुर समेत कई थानों में पुलिस अफसरों ने बैठकें की और शांति बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग भी मांगा है। पुलिस अफसरों ने कहा कि सभी लोग कानून का पालन करें। साथ ही उन्हें 20 दिसंबर को हुए बवाल का हवाला देकर समझाया गया।