bell-icon-header
मेरठ

UP Rain Alert: कल से शुरू होगी जोरदार बारिश, इन जिलों में जारी अलर्ट, जानें कल कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के मुताबिक कल से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। इसी को देखते हुए कई जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया गया है।

मेरठSep 16, 2024 / 09:46 pm

Anand Shukla

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कभी धामी पड़ रही है तो कभी जोरदार से बारिश हो रही है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने कल से एक बार जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की है। राजधानी लखनऊ समेत 14 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की मानें तो कल से कानपुर मण्डल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिले और बुंदेलखंड से सटे जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। ये बारिश की गतिविधियां दिन में शुरू हो सकती हैं। सुबह के बाद घने बादल आना शुरू हो जाएंगे, दोपहर बाद बारिश होने लगेगी।

अब इन इलाकों में पहुंची मानसून की द्रोणिका

बांग्लादेश के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है, जोकि एक गहरे डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। बांग्लादेश और उससे सटे गंगिया पश्चिम बंगाल के पास अक्षांश 22.9 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 89.2 डिग्री पूर्व के पास केंद्रित है। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने तथा 14 सितंबर की शाम तक गहरे दबाव के रूप में अपनी तीव्रता बनाए रखने की उम्मीद है।
इसके बाद यह अगले 48 घंटों के दौरान एक दबाव के रूप में पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड को पार करेगा। मानसून की द्रोणिका अब गंगानगर, हिसार, दिल्ली, बरेली, बहराइच, पटना, बांकुरा, गहरे दबाव के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है। सौराष्ट्र और उसके आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

उत्तराखंड पर बना निम्न दबाव क्षेत्र

उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड पर बना निम्न दबाव क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और यह लगभग 68° पूर्व में अक्षांश 32° उत्तर के उत्तर में देशांतर पर चल रही है।
यह भी पढ़ें:

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर में जोरदार बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / Meerut / UP Rain Alert: कल से शुरू होगी जोरदार बारिश, इन जिलों में जारी अलर्ट, जानें कल कैसा रहेगा मौसम ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.