मेरठ

Weather Alert: कोहरा और हवा कम होने से तापमान में गिरावट, अगले 48 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट

Highlights

अगले दो दिन में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा
सुबह कोहरा और दिन में हवा कम होने से रात को पारा गिरा
दो दिन बाद बारिश से होने से तापमान में आएगी कमी

 

मेरठFeb 04, 2020 / 10:30 am

sanjay sharma

मेरठ। अगले दो दिन में नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है, इससे मौसम में फिर जबरदस्त बदलाव (Change Weather) आने जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन तक बारिश (Rain) के आसार जताए हैं। इसके बाद मौसम तो साफ होगा, लेकिन ठंड (Cold) से मामूली राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः CAA के विरोध में हुई हिंसा के पीछे फंडिंग को लेकर पुलिस ने पीएफआई के सदस्यों पर कसा शिकंजा

फरवरी के पहले सप्ताह में बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सर्द हवाओं की गति कम रही, जिससे लोगों ने दिन में राहत महसूस की। तेज धूप के कारण दिन के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। जबकि शाम के समय मौसम में ठंडक रही, इसके कारण तापमान में कमी आयी। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 20.2 और न्यूनतम तामपान 8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि सोमवार को जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने के कारण दोबारा से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण 6 व 7 फरवरी को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। बारिश से पहले तापमान में बढ़ोतरी होगी। दो दिन बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके बाद मौसम साफ होने के साथ मौसम में मामूली राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- अच्छे और छोटे रास्तों से देश में आएगी खुशहाली और समृद्धि, देखें वीडियो

इसी बीच सोमवार को हवा में कमी आने के कारण मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई इलाकों में एक्यूआई फिर बढऩे लगा है। मेरठ का एक्यूआई 207 से बढ़कर 225 तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा कमी आने पर इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है।

Hindi News / Meerut / Weather Alert: कोहरा और हवा कम होने से तापमान में गिरावट, अगले 48 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.