सरकार ने जारी की गर्मी से बचने की एडवाइजरी
सरकार ने भी गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और डीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे जन सामान्य को लू से बचने के लिए पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके लिए ऐसे प्रचार माध्यम का सहारा लें, जो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में सुलभ हो सके। एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को गर्मी से बचने के लिए पानी, तरल पदार्थ जैसे छाछ, नींबू पानी, पना आदि का उपयोग करने की सलाह दी जाए। यात्रा करते समय लोग पाने साथ पानी साथ रखें। निर्जलीकरण से बचने के लिए एलेक्ट्रोल या ग्लूकोज का प्रयोग करें। संतुलित हल्का और नियमित भोजन करें, अधिक प्रोटीन वाले तथा बासी खाना खाने से बचें।
स्वास्थ्य विभाग को भी किया गया सचेत
स्वास्थ्य विभाग को भी सचेत किया गया है। गर्मी में सबसे अधिक लोग हीट स्टोक की वजह से बीमार होते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी इससे बचने के सभी इंतजाम किए हुए हैं। सीएमओ मेरठ डॉ. राजकुमार ने बताया कि जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और ओआरएस घोल के अलावा ग्लूकोस मौजूद है। जिला अस्पताल में भी अगल से एक वार्ड बनाया गया है।