डीएम बी. चंद्रकला को मेरठ से गए पांच महीने हो गए हैं, पर इन बच्चों को अपनी डीएम दीदी आज भी याद हैं। हर महत्वपूर्ण मौकों पर उन्हें इशारे से या फिर अपने किसी भी माध्यम से याद ताजा कर लेते हैं।
2/5
बी. चंद्रकला मेरठ में करीब आठ महीने रहीं आैर इस दौरान वह इस कैंप में कर्इ बार खुद ही इन बच्चों से मिलने आईं।
3/5
पुलिस लाइन स्थित एक्सेलेरेटेड लर्निंग कैंप कर्इ साल से चल रहा है। यह आवासीय कैंप मूक-बधिर व दृष्टिबाधित बच्चों के लिए है।
4/5
वह बाल दिवस, दीपावली, विश्व विकलांग दिवस समेत कर्इ मौके पर एक्सेलेरेटेड कैंप पहुंचीं।
5/5
यहां सोलर लाइट सिस्टम भी उनकी ही देन रही। हस्तिनापुर में बच्चों को बस से घुमाने को भी भेजा।