यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान 50 लोगों को छत पर पढ़वा रहे थे नमाज, पुलिस ने दो भाई किए गिरफ्तार महाराष्ट्र के अमरावती से आया कोरोना संक्रमित मरीज ट्रेन यात्रा से लेकर मेरठ तक कई सौ लोगों के संपर्क में रहा। मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल ऐसे 50 लोगों को चिह्नित कर लिया है। शनिवार देर शाम से ही इन्हें क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भी यह व्यक्ति करीब 80 लोग संपर्क में आया। फिलहाल, इन यात्रियों की जानकारी जुटाने के लिए संक्रमित मरीज का रेल टिकट की डिटेल निकालने के लिए रेलवे को लिखा गया है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के बीच बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, तीन दिन बाद मौसम होगा साफ महाराष्ट्र के अमरावती में नौकरी करने वाला बुलंदशहर के खुर्जा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति 19 मार्च को ट्रेन के जरिए मेरठ पहुंचा। इस दौरान उसने अमरावती-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा की थी। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेनों में बड़ी संख्या में लोग उसके संपर्क में भी आए होंगे। मेरठ में वह शास्त्रीनगर सेक्टर-13, हुमायूंनगर और सराय बहलीम में अलग-अलग रिश्तरदारों के यहां रहा। इस दौरान उसने हुमायूं नगर की मस्जिद में लगातार नमाज पढ़ी। पास के ही एक शादी समारोह में भी शामिल हुआ। स्वास्थ्य विभाग उन इलाकों को सील करके सर्च अभियान चलाएगा, जहां-जहां पहला संक्रमित व्यक्ति गया था।