मेरठ

Coronavirus: मेरठ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी तैयारी, ‘दस्तक’ अभियान में भी शामिल किया गया

Highlights

मेरठ के मेडिकल कालेज में 20 बेड का एक और कोरोना वार्ड बन रहा
स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ अफसरों के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक
कोरोनो की जांच के लिए अभी तब भेजे गए आठ सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव

 

मेरठMar 14, 2020 / 12:34 pm

sanjay sharma

मेरठ। कोरोन वायरस को लेकर अफरातफरी का आलम है। हालांकि मेरठ जनपद में अभी तक कोरोना के संदिग्ध आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन कोरोना को लेकर स्वाथ्य विभाग अभी तैयारी में जुटा है। मेडिकल कालेज में अभी तक 90 बेड के दो कोरोना वार्ड हैं। स्वास्थ्य विभाग 20 बेड का तीसरा कोरोना वार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। डब्ल्यूएचओ के अफसरों के साथ स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक भी हुई है। इसमें कोरोना को दस्तक अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले स्वाइन फ्लू व अन्य बीमारियां शामिल थीं।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, 16 मार्च के बाद तापमान में होगी बढ़ोतरी

कोरोना के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी तैयारी की है। मेडिकल कालेज में बंद पड़े प्राइवेट वार्ड में 20 वार्डों वाला तीसरा कोरोना वार्ड बनने जा रहा है। इसको लेकर सीएमओ डा. राजकुमार, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरपी गुप्ता के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण किया और जल्द ही नए वार्ड को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस तरह मेडिकल कालेज में तीन आइसोलेशन वार्ड में 110 बेड हो जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को दस्तक अभियान में शामिल कर लिया है। इससे पहले स्वाइन फ्लू व अन्य बीमारियां इस अभियान शामिल थीं।
यह भी पढ़ेंः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया दावा- गर्मियों में नहीं रहेगा बिजली का संकट, शहरों को मिलेगी 24 घंटे आपूर्ति

स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक डब्ल्यूएचओ के अफसरों के साथ हुई। इसमें सीएमओ डा. राजकुमार ने कोरोना को दस्तक अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया। स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए 22 लोगों की निगरानी कर रहा है। मेरठ में अभी तक आठ लोगों के सैंपल केंद्रीय लैब भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संदिग्धों की तलाश कर रहा है।

Hindi News / Meerut / Coronavirus: मेरठ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी तैयारी, ‘दस्तक’ अभियान में भी शामिल किया गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.