यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी का मुख्य व्यापार केंद्र है मेरठ, पर रेलवे के पार्सल रैक हर रोज मिलते हैं एेसे, जानिए क्यों! यह भी पढ़ेंः बीपीएल परिवारों के बुजुर्गों के लिए बीमा योजना में अब एेसे मिलेगा ज्यादा लाभ गिरफ्तारी को लेकर जाम सुबह के समय सड़क दुर्घटना में हुर्इ दर्दनाक मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोग अपने-अपने काम छोड़कर दुर्घटनास्थल की आेर दौड़े। मिलक इस साल हार्इस्कूल की यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहा था आैर परीक्षा के लिए घर से चंद मिनट पहले ही निकला था। सभी का यही कहना था कि अभी तो उसे देखा ही था, कितना खुश था। अपने पेपर अच्छे होने बता रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने बस चालक की गिरफ्तारी को लेकर मेन रोड पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि जब तक बस चालक की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक छात्र का शव उठने नहीं देंगे। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। तब एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया आैर बस चालक की गिरफ्तारी कराने के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ेंः 25 करोड़ की पकड़ी पुरानी करेंसी के मामले में बिल्डर के यहां इनकम टैक्स टीम को मिले हैरान कर देने वाले दस्तावेज यह भी पढ़ेंः इस जनपद में ताबड़तोड़ वारदातें, यहां के पुलिस अफसरों को डीजी दे रहे मेडल जमकर हुर्इ नोकझोंक गांव की महिलाएं सड़क पर ही मिलक के शव के पास बैठकर बिलखने लगीं। मिलक का चेहरा आैर पूरा शरीर खून से लथपथ था। पुलिस जब शव का पंचनामा भरने के लिए आगे आयी, तो गांव वालों ने जमकर हंगामा कर दिया आैर पुलिस से नोकझों भी की। उनका कहना था कि जब तक बस चालक की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक पुलिस उनके पास न आए। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने उनका भी घेराव किया।