मेरठ

पंजाब सरकार ने आखिर क्यों इस भारतीय महिला स्टार क्रिकेटर को डीएसपी पद से हटाकर कांस्टेबल बना दिया, जानिए असली वजह

फर्जी डिग्री मामले में महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की छीना गया पद

मेरठJul 28, 2018 / 12:23 pm

Ashutosh Pathak

पंजाब सरकार ने आखिर क्यों इस भारतीय महिला स्टार क्रिकेटर को डीएसपी पद से हटाकर कांस्टेबल बना दिया, जानिए असली वजह

मेरठ। भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत-कौर मैदान में चौके-छक्के से विरोधियों की मुसिबते बढ़ा देती हैं, लेकिन इस बार खुद हरमनप्रीत बड़ी मुसिबत में हैं। फर्जी डिग्री मामले में उनपर पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। जिसके तहत उन्हें डीएसपी के पद से हटा कर कॉन्सटेबल बना दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में मुख्‍यमंत्री कार्यालय से आदेश पुलिस प्रशासन को भेज दिया गया है। दरअसल भारतीय महिला टी 20 क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर पर पंजाब सरकार ने यह कदम जमा कराए ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट के सही नहीं पाए जाने के बाद उठाया है।
दरअसल कुछ दिनों पहले महिला क्रिकेट टी-20 की कप्तान और पंजाब पुलिस में खेल कोटे से डीएसपी की नौकरी कर रही हरमनप्रीत कौर की चैधरी चरण सिंह विवि की डिग्री फर्जी पाई गई। मामला प्रकाश में आने के बाद महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बुरी तरह से फंस गई। पंजाब पुलिस ने विवि के विजिलेंस विभाग से गोपनीय जांच करवाई। जिसमें खुलासा हुआ कि पंजाब पुलिस की डीएसपी हरमनप्रीत कौर की मार्कशीट का मेरठ के विवि में कहीं कोई रिकार्ड नहीं है। मार्कशीट और डिग्री के फर्जीवाड़े में फंसने के बाद अब उन्हें पद से हटा कर कॉन्सटेबल बना दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पंजाह सरकार ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। हालाकि अभी इस मामले पर प्रशासन ने कुछ भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
आपको बता दें कि हरमनप्रीत-कौर का फर्जी मामला सामने आने के बाद भी कैप्टन अमरिंदर सरकार का नरन रवैया देखने को मिला। जहां हरमनप्रीत कौर की नौकरी रद्द करने की मांग की जा रही थी वहीं कहा जा रहा था कि प्रदेश सरकार उनकी नौकरी बरकार रखने के लिए राज्य कानून में बदलाव की सोच रही थी। जिसके तहत सेना की तरह हरमनप्रीत को आॅनरेरी डीएसपी बना जाता। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और भारतीय टी-टी कप्तान को डीएसपी पद से हटाया जाएगा और उनको कांस्‍टेबल बनाने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्हें रियायत दी गई है कि वह जब ग्रेजुएशन कर लेंगी तो उन्‍हें फिर डीएसपी बना दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि हरमनप्रीत महिला क्रिकेट टी-20 की कप्तान हैं। 2017 में हुए महिला विश्व कप में भारत की ओर से हरमनप्रीत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। एक मैच में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर का महिला टी-20 में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जिसकी वजह से पंजाब सरकार कई मौकों पर सम्मानित कर चुकी है।

Hindi News / Meerut / पंजाब सरकार ने आखिर क्यों इस भारतीय महिला स्टार क्रिकेटर को डीएसपी पद से हटाकर कांस्टेबल बना दिया, जानिए असली वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.