बारिश से जहां तापमान में कमी आई है वहीं मेरठ के निचले इलाकों में पानी भर गया है। रोडवेज और रेलवे स्टेशन में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई है। डा0 एन सुभाष ने बताया कि अक्टूबर के महीने में बहुत कम बारिश होती है। लेकिन इस बार मौसम में बन रहे नए सिस्टम के चलते लगातार बारिश हो रही है। इससे किसानों को नुकसान होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
Meerut Weather Update Today : 12 घंटे से मेरठ सहित इन इलाकों में झमाझम बारिश,जानिए आज मौसम का हाल
बारिश से मेरठ की हवा गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। अक्टूबर के शुरूआती दिनों में मेरठ का एक्यूआई 200 तक पहुंच रहा था। लेकिन जब से बारिश शुरू हुई है। उसके बाद से हवा की सेहत लगातार सुधर रही है। जिसके चलते वायु सूचकांक यानी एक्यूआई 20 पर पहुंच गया है। मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।