उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायतों के विकास के क्षेत्र में ऐसा कार्य करें जिससे भविष्य में भी लोग उनके कार्यों की सराहना करें। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में एक मिनी स्टेडियम बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी सीडीओ को सौंपी गई है। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने कहा कि हर ब्लॉक में एक मिनी स्टेडियम बनाने की दिशा में प्रयास अब तेजी से किए जा रहे हैं।
सीडीओ मेरठ ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्टेडियम बनने के बाद गांव से निकले खिलाड़ी देश और अपने गांव का नाम विश्व में रोशन करेंगे। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे भी आगे आए और गांव के विकास के लिए अपने सुझाव उनके साथ साझा करें। सरकार अपने स्तर से विकास के सभी प्रयास कर रही है। लेकिन ग्राम प्रधान के आगे आने और उनके अधिक जागरूक होने पर इसमें और अधिक तेजी आएगी। उन्होंने ग्राम मोहिउद्दीनपुर व अगवानपुर में लाईब्रेरी व अमृत सरोवर पर किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव आदि उपस्थित रहे।