मेरठ

Chaudhary Charan Singh Jayanti : किसानों को सम्मानित कर किसान आंदोलन के जख्मों को भरेगी सरकार

Chaudhary Charan Singh Jayanti : आगामी 23 दिसंबर को किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाया जाएगा। सत्तारूढ भाजपा इस दिन किसानों को सम्मानित कर किसान अंदोलन के जख्मों को भरने का काम करेगी। हालांकि इस दिन सभी राजनैतिक दल कार्यक्रम कर चौधरी चरण सिंह के नाम को भुनाने का प्रयास करेगी। इसी कड़ी में सत्तादल भाजपा इस दिन को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाने जा रही है।

मेरठDec 22, 2021 / 02:49 pm

Kamta Tripathi

Chaudhary Charan Singh Jayanti : किसानों को सम्मानित कर किसान आंदोलन के जख्मों को भरेगी सरकार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Chaudhary Charan Singh Jayanti : आगामी 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरण सिंह के जन्मदिन को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भाजपा सरकार भी किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती को राजनैतिक तरीके से भुनाने में जुट गई है। इस कड़ी में कृषि विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल निर्धारित हो गया है। सरकार के निर्देश पर दिल्ली रोड स्थित भैसाली मैदान में सुबह 10 बजे से किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। डीएम के. बालाजी इस किसान सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
परंपरागत खेती करने वाले 92 किसान होंगे सम्मानित
मेरठ के उप कृषि निदेशक ब्रजेश चंद्र ने बताया कि किसान सम्मान दिवस के लिए शासन की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने दिशा-निर्देश दिए हैं। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी व किसान प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। सम्मान दिवस के अवसर पर ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने परंपरागत खेती में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कृषि विविधीकरण व औद्यानिक खेती में उल्लेखनीय कार्य किया है।
यह भी पढ़ें : सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, 2 जनवरी को लखनऊ में केजरीवाल प्रदेशवासियों को देंगे ये गारंटी

इसमें उद्यान, डेयरी, पशुपालन व शाकभाजी में चयनित किसानों को सम्मानित करने के लिए शामिल किया गया है। मेरठ में विकासखंड स्तर पर 60 व जनपद स्तर पर 32 किसानों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान व कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम के विज्ञानी नवीनतम कृषि तकनीकी के साथ व्याख्यान व संवाद करेंगे। किसानों द्वारा उठाई गई तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किसान मेले में कृषि विज्ञानियों व अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा।

Hindi News / Meerut / Chaudhary Charan Singh Jayanti : किसानों को सम्मानित कर किसान आंदोलन के जख्मों को भरेगी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.