मेरठ

दौरों पर मुख्यमंत्री के स्वागत आैर उपहार देने पर प्रतिबंध, सिर्फ एक फूल से करेंगे आगवानी, ये है नर्इ गाइडलाइन

शासन की आेर से जिलाधिकारी आैर एसएसपी को सौंपी गर्इ जिम्मेदारी
 

मेरठJan 20, 2019 / 09:18 am

sanjay sharma

दौरों पर मुख्यमंत्री के स्वागत आैर उपहार देने पर प्रतिबंध, सिर्फ एक फूल से करेंगे आगवानी, ये है नर्इ गाइडलाइन

मेरठ। शासन की आेर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विभिन्न दौरों को लेकर नर्इ गाइडलाइन जारी की गर्इ है। इन सभी दौरों में मंच पर स्वागत आैर उपहार देने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही जनसभा के दौरान किसी भी व्यवधान या अड़चन के लिए डीएम आैर एसएसपी जिम्मेदार होंगे। शासन ने इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। अब प्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रत्येक दौरे पर इन्हीं निर्देशों के अंतर्गत निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Mission 2019: महागठबंधन से निपटने के लिए भाजपा ने तैयार किया उत्तर प्रदेश में ये फार्मूला, देखें वीडियो

हेलीपैड पर एक फूल से स्वागत

शासन ने प्रदेश के सभी जिला प्रशासन को जो निर्देश जारी किए हैं उनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत हेलीपैड पर सिर्फ एक फूल से होगा। मंच पर सीमित कुर्सियां लगार्इ जाएंगी, वे एक जैसी ही होंगी। मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले सिर्फ विभागीय मंत्री, स्थानीय सांसद आैर सांसद की गैर मौजूदगी में विधायक या मेयर का संबाेधन होगा। यदि विभाग के कैबिनेट आैर राज्यमंत्री दोनों उपस्थित हैं तो विभागीय राज्यमंत्री कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
यह भी देखेंः VIDEO: ‘घर की सुंदरता है बेटी, फिर कोख में क्यों मरती बेटी’ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया

सिर्फ पांच लोगों को प्रतिनिधिमंडल मिलेगा

शासन से आए निर्देशों के अनुसार अगर किसी संस्था, एसोसिएशन, एनजीआे का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है तो जिलाधिकारी ही पांच लोगों को चुनकर मुख्यमंत्री से मिलने देंगे। शासन की नर्इ गाइडलाइन में जनसभा के दौरान अनावश्यक नारेबाजी ज्ञापन या पर्चे लहराने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शासन की आेर से नर्इ गाइडलाइन पर सख्ती से कार्य करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री के कर्इ दौरों पर अनावश्यक रूप से मंच पर चढ़ने वाली भीड़, स्वागत आैर उपहार के लिए उनके आसपास काफी लोगों का जमावड़ा होते देखने के बाद शासन ने ये नर्इ गाइडलाइन जारी की हैं।

Hindi News / Meerut / दौरों पर मुख्यमंत्री के स्वागत आैर उपहार देने पर प्रतिबंध, सिर्फ एक फूल से करेंगे आगवानी, ये है नर्इ गाइडलाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.