मेरठ

इन पांच दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी विभाग, निपटा लें जरूरी काम

अगले महीने लगातार पांच दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी विभाग

मेरठOct 28, 2018 / 11:17 am

sanjay sharma

इन पांच दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी विभाग, निपटा लें जरूरी काम

मेरठ। इन दिनों त्याेहारों का मौसम चल रहा है। इन त्योहारी मौसम में आम से लेकर खास तक मौसम की खुमारी छायी हुई है। त्योहारों के सीजन में सरकारी विभाग में अवकाश भी खूब होते हैं। ऐसे में आम आदमी को पता नहीं चल पाता कि किस त्योहार में कितने अवकाश हैं और किस दिन है सरकारी विभाग में आने वाले दिनों में अवकाश की भरमार है। आपको बता दें कि दीपावली के दौरान कई त्योहार और भी एकसाथ आते हैं। इसलिए उनमें भी सरकारी विभाग में अवकाश होता है।
यह भी पढ़ेंः अगले 20 दिन में इतनी पड़ेंगी छुट्टियां कि छोटों आैर बड़ोें की अा जाएगी मौज, शानदार तरीके से मनाएंगे त्योहार

यह भी पढ़ेंः इस बार दीवाली से पहले ही आ गर्इ सर्दी, रात के तापमान का रिकार्ड टूटा, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

लगातार पांच दिन की रहेगी छुट्टियां

यदि आपको कोई जरूरी सरकारी काम है तो अगले सप्ताह निपटा लें, अन्यथा आपको एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। दिवाली और अन्य त्योहारों को लेकर पांच दिन सरकारी छुट्टी है। सिर्फ पहले मंगलवार को तहसील दिवस होगा। इस तरह सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों की अगले माह बल्ले-बल्ले होने वाली है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सरकारी कार्यालयों में एक साथ पांच दिनों की छुट्टी रहेगी। सरकारी कैलेंडर के अनुसार सात नवंबर को दिवाली का अवकाश रहेगा। आठ नवंबर को गोवर्धन पूजा और नौ नवंबर को भैया दूज की छुट्टी रहेगी। 10 को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इस तरह सात नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार पांच दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं छह नवंबर को सरकारी कार्यालयों में आंशिक कार्य होगा। कारण छह नवंबर को तहसील दिवस है। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी तहसील दिवस में व्यस्त रहेंगे। ऐसी स्थिति में यदि आपके पास कोई सरकारी काम है तो उसे अगले सप्ताह निपटा लें। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सरकारी कार्यालयों से जुड़े कार्य नहीं हो पाएंगे।

Hindi News / Meerut / इन पांच दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी विभाग, निपटा लें जरूरी काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.