यह भी पढ़ेंः होटल में पुलिस ने छापा मारा तो इस हाल में मिले सात युवक-तीन युवतियां, मच गर्इ अफरातफरी गोतस्कर के परिजनों ने लगाए आराेप मंगलवार की सुबह सरधना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ अब पुलिस के गले की फांस बनती जा रही है। मुठभेड़ में मारे गए इरशाद के परिजन दोपहर को उसका शव लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने पुलिस पर इरशाद को घर से उठाकर फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने का आरोप लगाया। परिजनों ने इसमें कानूनी कार्रवाई की बात कही है। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह ही सरधना के जसड़ गांव के पास पुलिस और तथाकथित गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में इरशाद की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने हंगामा कर कर दिया। उनका कहना है कि इरशाद के खिलाफ किसी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं है। साथ ही उनका कहना है कि सोमवार रात दस बजे तक इरशाद घर में ही था, लेकिन रात को उसे पुलिस कब उठा कर ले गई, इसका उन्हें पता ही नहीं चला।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस ने 60 घंटे के ‘आॅपरेशन क्लीन’ में इतने बदमाशों को गोली मारी, देखिए वीडियाे एसएसपी ने एेसा कहा परिजनों ने इरशाद की मौत को फर्जी मुठभेड़ बताया है। एनकाउंटर में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा। वहीं एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि गोतस्कर को भागते ही पुलिस की गोली लगी है। घर से उठाकर ले आने की बात गलत है।