मेरठ

कांवड़ यात्रा 2018: लाव-लश्कर के साथ निकले गोल्डन बाबा तो देखने वालों का लग गया हुजूम

कांवड़ लाने की सिल्वर जुबली मना रहे गोल्डन बाबा, कहा- जब तक जिंदा हूं लाता रहूंगा

मेरठAug 05, 2018 / 11:55 am

sanjay sharma

कांवड़ यात्रा 2018: लाव-लश्कर के साथ निकले गोल्डन बाबा तो देखने वालों का लग गया हुजूम

मेरठ। कांवड़ यात्रा के दौरान अगर कोई सबसे अधिक चर्चित रहता है तो वह है दिल्ली का गोल्डन बाबा। जो सोने से लदे रहते हैं और अपने लाव-लश्कर के साथ कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। उनकी कांवड़ यात्रा हरिद्वार से दिल्ली तक लोगों के बीच सुर्खियां बनी रहती है। वह जहां से निकलते हैं उनको देखने वालों का तांता लग जाता है। शरीर पर बीस किग्रा सोना पहने और 25 लाख की रोलेक्स घड़ी देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। रात 11 बजे मेरठ के मोदीपुरम पहुंचे गोल्डन बाबा ने कहा कि उन पर भोले का आशीर्वाद बना हुआ है। वह जब तक जीवित रहेंगे कांवड़ लाते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018: कांवड़ लेने के लिए इस वजह से नहीं जा रहे थे, अगले चार दिन उमड़ेगा कांवड़ियों का सैलाब

जूना अखाड़ा के महंत हैं गोल्डन बाबा

गोल्डन बाबा जूना अखाड़ा के महंत भी हैं। वह गोल्डन पुरी महाराज के नाम से जाने जाते हैं। इस बार भी वह हरिद्वार से कांवड़ ला रहे हैं। सोना पहनने के लिए मशहूर गोल्डन बाबा इस बार कुछ ज्यादा ही सोने से लदे नजर आ रहे हैं। 20 किलो सोना पहने बाबा ने कहा कि यात्रा पर करीब सवा करोड़ का खर्च आता है।
कावंड़ यात्रा 2018: पुलिस की गाड़ी में देखा कुछ एेसा कि कांवड़िए भड़क गए, फिर तो अफसर मनाते रह गए इन्हें

गोल्डन बाबा मना रहे कांवड़ की सिल्वर जुबली

गोल्डन बाबा ने बताया कि वे पिछले 25 साल से कांवड़ ला रहे हैं। भोले की कृपा से हर बार उनके शरीर पर सोने का वजन बढ जाता है। इस बार कांवड़ यात्रा की सिल्वर जुबली मना रहे हैं। 25वीं कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे गोल्डन बाबा पिछली बार 14.5 किलो की सोने के आभूषण में दिखे तो इस बार कहा जा रहा है कि वो 20 किलो का सोना पहनकर कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। बता दें कि 20 किलो सोने की बाजार में कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है। गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर मक्कर है। गोल्डन बाबा गोल्डन पुरी महाराज के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। सोने के अलावा बाबा रोलेक्स की घड़ी पहनते हैं जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। बाबा के पास एक बीएमडब्लू, दो ऑडी और दो इनोवा कार भी हैं। कांवड यात्रा के दौरान हरिद्वार जाने के लिए वो लैंड रोवर, जगुआर गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। गोल्डन बाबा कहते हैं कि मैं जहां जाता हूं लोग वहां मुझे देखने के लिए जुट जाते हैं।

Hindi News / Meerut / कांवड़ यात्रा 2018: लाव-लश्कर के साथ निकले गोल्डन बाबा तो देखने वालों का लग गया हुजूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.