यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018: कांवड़ लेने के लिए इस वजह से नहीं जा रहे थे, अगले चार दिन उमड़ेगा कांवड़ियों का सैलाब गोल्डन बाबा की कांवड़ यात्रा में हैं ये शामिल दिल्ली के शाहदरा के गोल्डन बाबा उर्फ सुधीर रेडीमेड गारमेंट के व्यापारी हैं। इस बार वह 25वीं कांवड़ ला रहे हैं। पिछले साल वह 15 किलोग्राम सोना पहनकर कांवड़ लाए थे, तो इस बार उन्होंने कुछ आैर सोना बढ़ा दिया है। उनके साथ कांवड़ लाने वाले दल में करीब 300 लोग शामिल हैं। उनके दल में एक आॅडी, दो स्काॅर्पियो, दो इनोवा, दो क्वालिस, दो फाॅर्चूनर, तीन बड़े ट्रक, पांच टेंपो, एक एंबुलेंस, चार छोटे हाथी हैं। इस पूरे दल में राम मंदिर माॅडल की झांकी भी चल रही है। गोल्डन बाबा ने अपनी सुरक्षा में भी 30 निजी सुरक्षाकर्मी आैर आठ बाउंसर कांवड़ यात्रा में लगा रखे हैं।
यह भी पढ़ेंः योगी की फोटो लगी टीशर्ट के साथ तिरंगे की बढ़ी इतनी डिमांड कि कांवड़ियों के लिए कम पड़ गया सामान मेरठ में एेसे हुर्इ गोल्डन बाबा की सुरक्षा कांवड़िए गोल्डन बाबा की सुरक्षा को लेकर वह हरिद्वार से मेरठ तक जिन जनपदों में पहुंचे, वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पूरा अमला जुट गया। शनिवार की रात को गोल्डन बाबा कांवड़ लेकर अपने दल के साथ मेरठ के माेदीपुरम क्षेत्र में पहुंचे, तो यहां उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गर्इ आैर पुलिस अफसर आैर पूरा अमला चौकन्ना हो गया था। गोल्डन बाबा अपनी कार पर बैठकर कांवड़ ला रहे हैं। मेरठ के मोदीपुरम से लेकर परतापुर तक रात के समय वह किस तरह सुरक्षा घेरे में चले, यह किसी ने यूपी के किसी मंत्री के लिए भी नहीं देखा होगा।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018: यूपी के इस शहर में शिवभक्त ला रहे इतनी बड़ी आैर कीमती कांवड़, हैरत में पड़ रहे सभी दल से आगे आैर साथ में पुलिसकर्मी शनिवार की रात को जैसे ही गोल्डन बाबा के मोदीपुरम के पहुंचने की खबर पहुंची तो पूरे कांवड़ मार्ग पर चर्चा शुरू हो गर्इ थी कि गोल्डन बाबा आ गए हैं, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि वह शहर केे बीच से निकलकर जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने भी करोड़ों के इस शिवभक्त की सुरक्षा में भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मोदीपुरम से गाड़ी के उपर बैठकर गोल्डन बाबा ने लोगों का अभिनंदन भी स्वीकार किया। कांवड़ मार्ग पर जैसे वह निकलते गए, उन्हें देखने वालों की भीड़ बढ़ती गर्इ। इस कांवड़ यात्रा में पुलिस कर्मियों की एक गाड़ी गोल्डन बाबा की कार से सात फुट आगे चल रही थी, तो एक गाड़ी वनवे किए गए ट्रैफिक में उनकेे बराबर में चल रही थी। यह गाड़ी उनके आसपास लगने वाली भीड़ को हटा रही थी आैर किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दे रही थी, तो गोल्डन बाबा के आगे की पुलिसकर्मियों की गाड़ी आगे से सबको हटाती चल रही थी। इससे देखने वालों में गुस्सा भी रहा तो कुछ अव्यवस्था भी बनी। गोल्डन बाबा ने मोदीपुरम से परतापुर तक करीब 30 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करीब तीन घंटे में पूरी की, लेकिन सुरक्षा एेसी रही कि यूपी के मंत्री भी इसमें पीछे छूट जाएं।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा में योगी आैर अखिलेश को लेकर बनाए गए हैं ये गीत, कांवड़िए इन गीतों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे अंधेरे आैर अकेले में खड़े होने से रोका गोल्डन बाबा की मेरठ से गुजरी कांवड़ यात्रा के दौरान मोदीपुरम आैर शहर का हिस्सा था कि जहां अंधेरा व कम आवाजाही थी। गोल्डन बाबा के बराबर में चल रही पुलिसकर्मियों ने अकेले खड़े लोगों को कांवड़ मार्ग से हटाया, साथ ही जहां कम आवाजाही थी, वहां अतिरिक्त मुस्तैदी दिखार्इ। साथ ही कांवड़ मार्ग पर लगार्इ गर्इ फोर्स भी पूरी मुस्तैद थी। इस दौरान पूरे वनवे कांवड़ मार्ग पर खड़े लोगों को भी हटाया गया, ताकि गोल्ड बाबा को सुरक्षित यहां से निकाला जा सके। करीब साढ़े बारह बजे जब गोल्डन बाबा परतापुर क्षेत्र से निकले तो पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।