वहीं बात चांदी की कीमतों की करें तो इसके भाव में पिछले दो दिन से बढ़ोत्तरी जारी थी। चांदी के दाम 17 जून 2022 को 850 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गए। जिसके बाद मेरठ सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,990 दर्ज की गई थी। जबकि उससे एक दिन पहले यानी 16 जून 2022 को चांदी का दाम 62,140 था। 16 जून 2022 को भी इसके दाम में 1,230 रुपये की वृद्धि हुई थी। पिछले दो दिन से सोने और चांदी की कीमत में वृद्धि के बाद इस कारोबारी हफ्ते के आज छठें दिन कीमतें स्थिर हैं।
ये भी पढ़े : Weather Update Today : देहरादून जैसा हुआ पश्चिमी उप्र NCR के मौसम का मिजाज, 20 तक बारिश का यलो अलर्ट जारी शादियों का सीजन होने के कारण दोनों ही धातुओं की खरीदारी में लोग उत्साह दिखा रहे हैं। सर्राफा बाजार में सोने की मांग में लगातार तेज हो रही है। कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोने के साथ चांदी के दाम में तेजी आई थी। इस तेजी बावजूद फिलहाल सोना 51000 से ऊपर और चांदी 61700 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है। बात अब तक सोना के ऑल टाइम हाई से महंगे और सस्ते की तो ये पांच हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18300 रुपये प्रति किलो की दस से सस्ती हुई है।