
Meerut bullion market : मेरठ में बनेगा सोना चांदी रॉ मटेरियल बैंक और सोने का स्पेशल इकॉनामिक जोन
Meerut bullion market मेरठ में जल्द ही सोना चांदी और पैलेडियम आदि के रॉ मटेरियल का बैंक बनने की कवायद शुरू होगी। वहीं मेरठ के पुराने स्वर्ण आभूषण निर्माण बाजार को सोने के स्पेशल इकॉनामिक जोन घोषित किया जाएगा। इसके लिए यूनाइटेड ज्वैलर्स एवं मैन्यूफैक्चर्स फेडरेशन ने पहल की है। इसके लिए यूनाइटेड ज्वैलर्स एंड मनुफैक्चर्स फेडरेशन के अध्यक्ष डा0 संजीव अग्रवाल 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के उद्योग निदेशक पीयूष अग्रवाल से मिले। जिसमें उन्होंने मेरठ के सर्राफा उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए मेरठ में रॉ मटेरियल बैंक स्थापना जिसमें स्टैण्डर्ड बुलियन(सोना,चांदी,पैलेडियम आदि) के उपलब्धता के साथ ही स्टैण्डर्ड क़्वालिटी का 90 दिनों की क्रेडिट सीमा के साथ कच्चे माल की खरीद के लिए वित्तीय सहायता सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
इसी के साथ ही सर्राफा व्यापार केंद्रित एक्सपोर्ट हब एवम नील गली सर्राफा बाजार को स्पेशल इकनोमिक जोन घोषित की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान एक डिटेल्ड कांसेप्ट नोट के साथ प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। जिससे कारीगरों एवम आभूषण उद्योग की एमएसएमई इकाइयों को भारत सरकार की आर्थिक नीतियों का लाभ मिलने की बात कही गई है। यूनाइटेड ज्वैलर्स एंड मनुफैक्चर्स फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि बातचीत काफी सकारात्मक रही है।
मेरठ के सराफा बाजार में सोना चांदी का रॉ मटेरियल बैंक और सोने का स्पेशल इकॉनामिक जोन बनाने के लिए पूरा आश्वसन दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह काम काफी पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि आज मेरठ का स्वर्ण आभूषण बाजार पूरी दुनिया का व्यापारिक हब बना हुआ है। सरकार ने अब इस पर ध्यान देने की बात कही है।
Updated on:
08 Mar 2022 09:41 am
Published on:
08 Mar 2022 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
