सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सोना 310 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 930 रुपये प्रति किग्रा तक कम हो गई थी। गत शुक्रवार को सोना चांदी की कीमत में जोरदार कमी आई थी। सप्ताह के पहले दिन कारोबारी सत्र की शुरूआत में सोना 310 रुपये प्रति दस ग्राम कम होकर 48740 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जो कि जनवरी के सबसे कम स्तर पर बताया जा रहा था। वहीं चांदी Silver 930 रुपये प्रति किग्रा टूटी और इसकी कीमत 62,480 रुपये पर जा टिकी थी। सोमवार को दोनों ही कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले तीन दिनों से सोना चांदी के दाम में गिरावट आ रही थी।
यह भी पढ़े : Mustard Oil Rate Today (3rd February 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल के भाव में सुधार का दौर जारी, जल्द करें खरीदारी बता दें कि 21 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सोना चांदी की कीमत 4 बार गिरी थी। जहां तक इन तारीखों के बीच भाव बढ़ने की बात है तो वह सिर्फ तीन बार बढ़ा था। लेकिन जिस तेजी से दाम में गिरावट आई उस तेजी से सोना चांदी Gold Silver के भाव नहीं बढ़ सके थे। सहालग के चलते इस समय सोना चांदी की मांग में तेजी आई है। पिछले काफी दिनों से सराफा बाजार Meerut bullion market में मंदी के चलते व्यापारियेां को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन अब जबकि सोना चांदी के दामों में कमी आ रही है और इसकी मांग भी बढ़ रही है तो ऐसे में व्यापारियों के चेहरे पर चमक देखी जा रही है। आज बारिश के मौसम Weather में बाजार भाव स्थिर तो है लेकिन इस मौसम का असर बाजार पर पड़ेगा और आज मंदी के आसार बने हुए हैं।