इससे पहले शुक्रवार को यानी मकर संक्रांति को सोना चांदी के दामों में बदलाव आया था। शुक्रवार को सोना जहां सस्ता हुआ था तो वहीं चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। सोना शुक्रवार को 70 रुपये सस्ता हुआ था जो कि बाजार खुलने के बाद यह गुरुवार के भाव से 70 रुपये नीचे गिर गया था और इसकी कीमत 48,870 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी। वहीं चांदी भी शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरूआती दौर में 70 रुपये उछली। इसके बाद चांदी की कीमतें 63,390 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई।
यह भी पढ़े : Mustard Oil Rate Today (15th January 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें आज के भाव बता दें कि इस सप्ताह सोना चांदी की कीमतों के लिए उथल पुथल वाला रहा है। दोनों धातुओं के दामों में इस सप्ताह हर रोज बदलते रहे हैं। सोना और चांदी कीमतों में इससे पहले गत गुरुवार को इजाफा हुआ था। इससे पहले बुधवार को सोने और चांदी की कीमतें बढ़ी थी। गुरुवार को सोना 120 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 770 रुपये प्रति किग्रा महंगी हुई थी। दोनों ही धातुओं में पिछले दिनों लगातार दूसरे दिन दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई थी।
इस सप्ताह गुरुवार को सोना और चांदी की कीमतें कारोबारी सत्र के शुरू होते ही बढ़ गई थी। 13 जनवरी यानी बुधवार को सोना 48,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी की कीमत बाजार बंद होने के समय 62,550 रुपये प्रति किग्रा पर थी। लेकिन गुरुवार को जैसे ही बाजार खुला सोना और चांदी के दामों ने उछाल मारा। बढ़त के साथ सोने की कीमत 48,940 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 63,320 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई थी।